संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय
सरोजनी नगर: राजधानी लखनऊ के सेक्टर एफ विस्तार एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड पर स्थित रविवार को श्री आदि गुरु वैदिक सेवा संस्थान द्वारा रामलीला मैदान पार्क. एलडीए कॉलोनी हिद नगर लखनऊ में 15 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सनातनी भाइयों एवं मातृ शक्तियों, लखनऊ की पावन धरा पर एक भव्य एवं दिव्य आध्यात्मिक आयोजन होने जा रहा है। कथा का समय सायं 4:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक परम पूज्य, परम विद्वान, परम शेवाचार्य श्री प्रशांत प्रभु जी महाराज के श्रीमुख से श्री शिव महापुराण कथा की अमृत वर्षा एवं राष्ट्र रक्षा हेतु विशाल रुद्र महायज्ञ का आयोजन प्रातः 8:00 बजे से 12:00 बजे तक सुनिश्चित किय गया है। कथा अध्यक्ष मधु यादव, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष रंजना मिश्रा, सर्वेश तिवारी, श्री आदि गुरु सेवा सस्थान मंडल ने सभी भाइयों, बहनों एवं भाग्यशाली मातृ शक्तियों कलश यात्रा में अवश्य सम्मिलित होने और धर्म लाभ प्राप्त कर अपने जीवन को सफल बनाएं।
इस मौके पर परम शेवाचार्य श्री प्रशांत प्रभु जी ने बताया कि सनातन धर्म को लेकर उन्होंने ने बताया कि यह सनातन धर्म एक परिवार है इसलिए सभी लोग एक परिवार है जो सभी एक जुट बनाता है, जिस प्रकार परिवार का मुखिया अपने परिवार के प्रत्येक सदस्यों की चिंता करता है और एक दूसरे को आपस में मिलकर जनहित में मार्ग दर्शन देते हुए आपस में भाईचारा का पाठ पढ़ाता है और एक दूसरे का ख्याल रखता है। इस मौके पर उपस्थित सभी को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने ने बताया कि बिना कोई भेदभाव के सभी एक जुट होकर सभी एक दूसरे के हित में कार्य करें और भ्रष्ट विचारों वाले व्यक्तियों से सावधान रहें, क्योंकि दुष्ट प्रवृति के लोगों अपने सनातन धर्म की विचार धारा को स्वीकार नहीं करेंगे। सनातन धर्म सभी मनुष्यों को जनहित में कार्य उचित कार्य करना सिखाता है। इसलिए सभी एक हो और होने वाले शिव पुराण कार्यक्रम को सफल बनाएं।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva